Urfi Javed with sunny leone : Big Boss OTT फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर चर्चा में रहती हैं. एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली अतरंगी उर्फी जावेद (Urfi Javed) लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वह बहुत जल्द एमटीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ में नजर आने वाली हैं. इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है. वह इस रियलिटी शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. इस बीच उन्होंने दिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर चिंता जताई है. उर्फी में जितनी ललक फैशन के लिए रहती है, उतनी है वह सामाजिक सरोकार पर भी नजर रखती हैं और समय-समय पर बोलती रहती हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दिया गया है और सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी की संख्या को 50 प्रतिशत तक घटा दिया है केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. इस बीच उर्फी जावेद ने इस पर चिंता जाहिर की और तंज भी कसा

दिल्ली घुट रही है Urfi Javed
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिल्ली की तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. इसमें दो तस्वीरें इंडिया गेट की हैं और एक अक्षरधाम मंदिर की. इन तस्वीरों में प्रदूषण को साफ देखा जा सकता है. उर्फी ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए हैरानी वाले इमोजी के साथ लिखा, “दिल्ली घुट रही है.” आगे उन्होंने तंज कंसते हुए लिखा, “ऐसे सांस लेने ज्यादा जरूरी पटाखे फोड़ना है. क्या यार…”

Urfi Javed का दिखेगा नया रूप
बात करें रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ (Splitsvilla X4) की तो इसे अर्जुन बिजलानी और सनी लियोनी होस्ट करेंगे. उर्फी इसमें बतौर कंटेस्टेट हिस्सा ले रही हैं. उर्फी ने कहा कि वह काफी लंबे समय से डेटिंग रियलिटी शो की शौकीन रही हैं और ‘रोमांटिक’ होने के नाते उर्फी इसका हिस्सा बनने को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं. यह शो 12 नवंबर से ऑन एयर होगा. स्प्लिट्सविला एक्स 4 को अर्जुन बिजलानी और सनी लियोन होस्ट करने जा रहे हैं. जबकि पिछले सीजन को रणविजय सिंह और सनी द्वारा होस्ट किया जा रहा था. नए सीजन में अर्जुन रणविजय की जगह लेंगे. जय दुधाने और अदिति राजपूत ने शिवम शर्मा और पलक यादव को हराया और विजेता के रूप में उभरे

‘Splitsvilla X4’ को लेकर एक्साइटेड क्यों है उर्फी?
बात करें रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ (Splitsvilla X4) की तो इसे अर्जुन बिजलानी और सनी लियोनी होस्ट करेंगे. उर्फी इसमें बतौर कंटेस्टेट हिस्सा ले रही हैं. उर्फी ने कहा कि वह काफी लंबे समय से डेटिंग रियलिटी शो की शौकीन रही हैं और ‘रोमांटिक’ होने के नाते उर्फी इसका हिस्सा बनने को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं. यह शो 12 नवंबर से ऑन एयर होगा. उन्होंने शो का हिस्सा बनने के बारे में कहा, मैं एमटीवी स्प्लिट्सविला को सदियों से फॉलो कर रही हूं और इस प्रतिष्ठित डेटिंग रियलिटी शो का हिस्सा बनना सिर्फ पागलपन है. यह शो एक आदर्श मैच खोजने के बारे में है. मैं एक कट्टर रोमांटिक हूं, इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी. मैं पूरी तरह से रोमांटिक हूं इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी.”