Desi Jugaad Video: जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई जवाब नहीं। एक ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो को जुगाड़ से वैगनर कार बना दिया। यह अनोखा ऑटो सड़क पर दौड़ रही थी, जब लोगों ने देखा। लोग इस अनोखे जुगाड़ के बारे में चर्चा कर रहे हैं। ड्राइवर ने अपने ऑटो को जुगाड़ से वैगनर कार बनाने के लिए कुछ पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स का इस्तेमाल किया। उसने अपने ऑटो के पिछले वाले हिस्से में वैगन-आर कार के बैक हिस्से को फिक्स कर दिया। अगर आप पीछे से ऑटो को देखेंगे तो कन्फ्यूज हो जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर ड्राइवर ने ये कैसा जुगाड़ लगाया है, जब तक कि आप उस ऑटो को आगे न देखें
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम यूजर से शेयर किया गया था। उन्होंने कैप्शन में देसी जुगाड़ लिखा था। यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया था, जो बाद क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया।
ऑटो को ड्राइवर ने बना दिया वैगन-आर कार
इस वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की वैगन-आर सड़क पर तेजी से आगे बढ़ रही है। लेकिन थोड़ी ही देर में दुनिया जान जाती है कि यह ‘मारुति’ वालों की गाड़ी नहीं बल्कि किसी भारतीय का देसी जुगाड़ है। क्योंकि भैया, जिसे पीछे से देखकर सब ‘वैगनआर’ समझ रहे थे वह तो ‘विक्रम ऑटो’ निकला… जिसमें गाड़ी की ही सीट फिट है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह क्लिप कब और कहां फिल्माया गया है।
कई यूजर्स इस तकनीक को कमाल बता रहे हैं। एक शख्स ने तो यह भी लिख दिया कि यह टेक्नीक देश के बाहर नहीं जानी चाहिए। कुछ ने मजे लेते हुए लिखा कि अरे मोरी मईया… जे का देख लियो। एक यूजर ने कहा- ऑटो में नैनो वाला मजा। और हां, चंद लोग तो बोल रहे हैं कि इंडिया में कुछ ज्यादा ही टैलेंटेड लोग हैं। ट्विटर पर इस वीडियो को दीपक प्रभु नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस पर हजारों व्यूज भी आ चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने हंसी वाले इमोजी शेयर किये। जबकि कुछ ने इसे धांसू जुगाड़ बताया। यूजर ने लिखा, “हमारे पास एक ब्रेन है जो एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर को विफल कर देगा।आवश्यकता आविष्कार की जननी है।