Tuesday, December 5, 2023
Homeदुनियाइजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच बड़ा फैसला - पश्चिम एशिया में अतिरिक्त एयर...

इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच बड़ा फैसला – पश्चिम एशिया में अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा अमेरिका

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे अघोषित युद्ध के बीच अमेरिका ने पश्चिम एशिया में अपने अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम भेजने का फैसला किया है। अमेरिका ने इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने यह निर्णय लिया है। अमेरिका पश्चिम एशिया में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) सिस्टम और पैट्रियट बटालियन भेजेगा, ताकि पश्चिम एशिया में अपनी ताकत को बढ़ा सके। अमेरिका ऐसा इएलिए भी कर रहा है, ताकि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान ईरान और इजराइल के बीच लड़ाकी की स्थिति में इजराइल की मदद की जा सके।
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ईरान की क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियां और उसके छद्म युद्ध लड़ने की कोशिशों को देखते हुए अमेरिका की सैन्य मौजूदगी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त हथियार तैनात करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान समर्थित संगठनों द्वारा मध्य पूर्व (पश्चिम एशिया) में तनाव बढ़ाने की कोशिशों को लेकर अमेरिका अलर्ट है। अमेरिका ने भूमध्य सागर में अपने जंगी जहाज भी तैनात कर दिए हैं।

आखिर क्यों खास है अमेरिका की पैट्रियट बटालियन

अमेरिका द्वारा जिन पैट्रियट बटालियन को पश्चिम एशिया में तैनात करने का निर्णय लिया गया है, वह अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। थाड सिस्टम भी कम और मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में काफी प्रभावशाली माना जाता है। इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना तैनात है और बीती 7 अक्तूबर से जब से हमास और इजराइल के बीच लड़ाई छिड़ी है, तब से ही इराक और सीरिया में तैनात अमेरिकी सेना पर ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। अमेरिका अब अतिरिक्त नंबरों में सैनिकों को भी पश्चिम एशिया में तैनात करने की तैयारी कर रहा है।

बता दें कि सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल की सीमा में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्याएं की। हमास के बर्बर हमले में 1400 नागरिकों की मौत हुई। इसके जवाब में इस्राइल ने गाजा पट्टी पर हमला कर दिया जो अभी तक जारी है। इस्राइल में हमले में गाजा पट्टी में अभी तक 4469 लोगों की मौत हो चुकी है और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments