रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों का इंतजार बढ़ता जा रहा है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव परिणामों को लेकर अपनी उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि जैसे लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव में बीजेपी को सफलता मिली, वैसे ही नगरीय निकाय चुनाव में भी पार्टी को जीत मिलेगी। सीएम साय का मानना है कि पिछले 13 महीनों में शहरी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों के कारण जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति मजबूत हुआ है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है, और छत्तीसगढ़ की जनता पिछले पांच साल तक उनके धोखे का शिकार रही है। अब जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है। इसके अलावा, बलौदाबाजार स्थित अमर गुफा की जांच समिति को अतिरिक्त समय देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में कई कारणों से देरी हुई थी, इसलिए समय बढ़ाया गया है। कांग्रेस पार्टी के अंदर बदलाव की चर्चाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है और वे इसे खुद सुलझा लेंगे। वहीं, कांकेर सांसद भोजराज नाग द्वारा TI को फटकार लगाने और कांग्रेस द्वारा जवानों का मनोबल गिराने के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ही नक्सली एनकाउंटर के मामले में मनोबल घटाने का काम करती है। मुख्यमंत्री ने यह बयान रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलिपैड से मीडिया से बातचीत के दौरान दिया, जब वे जशपुर दौरे पर जा रहे थे। जशपुर में वे खड़िया समाज के सम्मेलन में भाग लेंगे।
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री साय का बयान, भाजपा की लगातार सफलता का दावा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: