मुंबई । अच्छा और पौष्टिक भोजन सिर्फ शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी बेहद जरूरी है। यह मानना है अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ का। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिलजीत किसी होटल के किचन में हेल्दी और स्वादिष्ट खाना बनाते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने हालिया गाने ‘टेंशन मित्रा नु है नी’ को भी बैकग्राउंड में जोड़ा, जिससे यह वीडियो और भी दिलचस्प बन गया। दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पंजाब में हजारों सिख युवाओं की रहस्यमयी मौतों का खुलासा किया था। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। दिलजीत ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था, जिसमें चार अलग-अलग तस्वीरें थीं। पहली तस्वीर में वह जेल में घायल अवस्था में नजर आ रहे हैं, दूसरी में अखबार पढ़ते हुए विचारमग्न दिख रहे हैं, तीसरी तस्वीर में वह जलती चिता के पास खड़े हैं, जबकि चौथी तस्वीर में वह कुछ कागजात पढ़ते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं। पंजाब 95।” फिल्म को लेकर विवाद भी सामने आए हैं।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसके निर्माताओं को 120 कट लगाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है। फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है, जबकि इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं। दिलजीत दोसांझ, जो इस फिल्म में जसवंत सिंह खालरा की भूमिका निभा रहे हैं, अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।
मानसिक शांति के लिए भी बेहद जरूरी है हेल्दी फूड: दिलजीत दोसांझ
Contact Us
Owner Name: