Saturday, February 22, 2025
Homeबिज़नेसHonda Hornet 2.0 में नए फीचर्स और 4 कलर ऑप्शन, कीमत में...

Honda Hornet 2.0 में नए फीचर्स और 4 कलर ऑप्शन, कीमत में भी हुआ बदलाव

Honda India ने नई बाइक को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपडेटेड OBD2B-कंम्पलायंट Hornet 2.0 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपडेटेड स्टायलिंग, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ इस बाइक को लॉन्च किया है. कंपनी ने 2025 Honda Hornet 2.0 को 1.56 लाख रुपए की (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ पेश किया है. ये बाइक अब सभी HMSI रेड विंग और बिगविंग डीलरशिप में उपलब्ध हो जाएगी.होंडा की ओर से लगातार अपने सभी पुराने मॉडल्स को OBD2B-कंम्पलायंट के साथ पेश किया जा रहा है. 

कंपनी के सेल्स एंड डायरेक्टर ने इस मौके पर कहा कि Hornet 2.0 के नए एडिशन को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. कंपनी ने इस बाइक में नए फीचर्स को जोड़कर इसे लॉन्च किया है. मोटरसाइकिल में एग्रेसिव न्यू ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा ए़डवांस TFT डिस्प्ले और साथ में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं.

मॉडर्न फीचर्स और अपडेटेड डिजाइन

कंपनी ने जानकारी दी कि बाइक के बॉडी पैनल्स पर स्पोर्ट्स स्ट्राइकिंग न्यू ग्राफिक्स दिए हैं. इसी वजह से बाइक का स्पोर्टी लुक अलग ही दिखाई दे रहा है. बाइक में ऑल न्यू LED लाइटिंग सेट-अप दिया गया है. ताकि कंज्यूमर को अच्छी विजिबिलिटी मिले और रोड प्रेजेंस भी बढ़िया हो. कंपनी ने इस बाइक को 4 नए कलर ऑप्शन में पेश किया है. इसमें Igneous Black, Radiant Red Metallic, Athletic Blue Metallic और Mat Axis Gray Metallic शामिल है. 

Honda Hornet 2.0 की परफॉर्मेंस 

कंपनी ने इस बाइक को अब OBD2B-compliant के साथ पेश किया है. इसमें 184.40 सीसी सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रॉक इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस बाइक में 12.50 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 15.7 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होता है. इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स का भी सपोर्ट मिलता है. फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 4.2 इंच के TFT डिस्प्ले मिलता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है. साथ में Honda RoadSync ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें नेविगेशन सपोर्ट, इनकमिंग कॉल्स अलर्ट्स और एसएमएस नोटिफिकेशन का भी सपोर्ट मिलता है. 

बाइक में USB C-type चार्जिंग मिलता है. इसके अलावा बाइक में कई सारे सेफ्टी फीचर्स को भी दिया जा रहा है. इसमें होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और डुअल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है. इससे सुपीरियर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी बनी रहती है. 

Honda Hornet 2.0 की कीमत

कीमत की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.56 लाख रुपए है. इस बाइक को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है लेकिन 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं. ये बाइक होंडा के सभी रेड विंग और बिगविंग में उपलब्ध है. 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group