ब्रोकरेज| हाउस कुछ स्टॉक पर बुलिश नज़रिया दे रहे हैं, टूर ट्रैवल संबंधी सर्विस कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज पर ब्रोकरेज नुवामा बुलिश है.ब्रोकरेज ने इसे बाय की रेटिंग मिली है. यह बहुराष्ट्रीय निगम सरकारों के लिए एक विश्वसनीय ग्लोबल टेक्निकल-एनेबल सर्विस पार्टनर है|
BLS International Services के शेयर खरीदने की सलाह देते हुए कंपनी का परिचालन प्रदर्शन उसके अनुमानों के अनुरूप है. इसने रिकॉर्ड हाई तिमाही राजस्व दर्ज किया. ग्लोबल वीज़ा वर्ज़न और जी2सी सर्विस के आउटसोर्सिंग में एकमात्र लिस्टेड भारतीय कंपनी के रूप में बीएलएसआईएन एक कैपिटल और कैश-प्रोड्यूस मॉडल संचालित करती है,जिसमें मजबूत विकास क्षमता है.BLS International Services के शेयर मंगलवार को 1.80% की तेज़ी के साथ 376.80 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैप 15.57 हज़ार करोड़ रुपए है.
पिछले दो वर्षों में इस स्टॉक ने 123 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 3 वर्षों में इसमें 570 प्रतिशत की तेजी आई है. पिछले 5 वर्षों में बी.एल.एस. इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर में 2128 प्रतिशत की तेजी आई है.नुवामा को कंपनी के शेयरों में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है.