दिल्ली: प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं समझता हूं कि दिल्ली के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जनता ने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया. आज 27 साल बाद दिल्ली में BJP की सरकार बनने जा रही है. मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके विकास के ऊपर जनता ने विश्वास जताया. दिल्ली के लोगों को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल होंगे."
वादों को पूरा करेंगे
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, "मैं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करना चाहता हूं. उनके नेतृत्व में हमें अच्छा मार्गदर्शन मिला और BJP की सरकार बन सकी. मैं दिल्ली के सभी BJP कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं. उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है. दिल्ली की जनता का भी धन्यवाद करता हूं कि BJP को 48 सीटें जिताकर सरकार बनाई". प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, "आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. हमारा विकसित दिल्ली का वादा हम जरूर पूरा करेंगे. अपने मेनिफेस्टो में जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे. हम इसके लिए संकल्पबद्ध हैं."
क्या प्रवेश वर्मा बन रहे डिप्टी सीएम
इस सवाल के जवाब में प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं हमेशा से कहता हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा. अपनी आखिरी सांस तक BJP में ही रहना है. BJP ने मेरे पिताजी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया था, भारत का मंत्री भी बनाया था. वह भी आखिरी सांस तक पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी की सेवा करते रहे. आज पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है और देते रहेंगे, मैं उसे निभाता रहूंगा."
क्या रेखा गुप्ता ने मार ली बाजी?
प्रवेश वर्मा से सवाल किया गया कि क्या दिल्ली सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता ने बाजी मार ली और वह पिछड़ गए? इस सवाल के जवाब में प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह ऐसा नहीं सोचते. आज पूरे दिल्ली में खुशी का माहौल है. हजारों की संख्या में BJP के कार्यकर्ता यहां आए हुए हैं. मेरे समर्थक भी बहुत खुश हैं.