गुवाहाटी । असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे पांच और खनिकों के शव बरामद हुए हैं। खदान में लापता होने के 44 दिन बाद खनिकों के शवों को खदान से बाहर निकाला गया है।
एक अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। बचाव अभियान के दौरान देर शाम तीन शव बरामद हुए, जबकि दो शव दिन में पहले बरामद किए गए थे। ताजा बरामदगी के साथ 6 जनवरी को वहां फंसे सभी नौ खनिकों के शव बरामद हुए हैं। उमरंगशू में खदान में पानी निकालने का काम एक माह से अधिक समय से जारी था और बुधवार को खदान में जलस्तर काफी कम होने से खनिकों के शव को निकालने का अभियान शुरू हुआ।
शव बुरी तरह सड़ी गली अवस्था में बरामद हुए जिन्हें गोताखोरों ने बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि शवों की पहचान अभी नहीं हुई है और इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छह जनवरी को खदान के अंदर पानी भरने से नौ मजदूर फंस गए थे और एक का शव दो दिन बाद बरामद किया गया, जबकि तीन अन्य के शव 11 जनवरी को मिले। जिन खनिकों के शव पहले बरामद किए गए थे, असम सरकार ने उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी है और खदान में फंसे लोगों के परिजनों को छह-छह लाख रुपए दिए गए। राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि खदान में फंसे सभी लोगों के परिवारों को कुल 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
असम में कोयला खदान में फंसे पांच और खनिकों के शव बरामद
Contact Us
Owner Name: