सिनेमाघरों पर अब री-रिलीज का ट्रेंड शुरू हो गया है. इस समय 9 साल पहले आई सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. एक तरफ जहां सनम तेरी कसम शानदार कलेक्शन कर रही है वहीं दूसरी तरफ अब एक और लव स्टोरी रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म जब आई थी तब भी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और अब दोबारा धमाल मचाने को तैयार है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम रांझणा है. रांझणा में जोया और कुंदन की लव स्टोरी ने सभी का दिल जीत लिया था. अब रांझणा सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है.
सोनम कपूर और धनुष की रांझणा 2013 में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी. अब ये फिल्म इसी महीने दोबारा रिलीज होने जा रही है.
कब रिलीज होगी रांझणा
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के दोबारा रिलीज होने की जानकारी फैंस को दी है. रांझणा 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. रांझणा की री-रिलीज के बारे में जानकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं. रांझणा धनुष और सोनम दोनों के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
फैंस हुए खुश
फैंस कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ओमाईगॉड, ये अब तक की होने वाली सबसे बेहतरीन चीज है. एक ने लिखा- ये तबाही मचाएगी. एक फैन ने लिखा- कुंदन इज बैक.
बता दें रांझणा को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में धनुष और सोनम के साथ अभय देओल, स्वरा भास्कर और जीशान आयूब अहम किरदार निभाते नजर आए थे. एक बार फिर कुंदन और जोया की लव स्टोरी देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.