महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, तीन की जान गई

0
61

गोरखपुर बांसगांव इलाके के हरनही में पूर्वांचल एक्सप्रेस को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस पर शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो और ट्रैक्टर-ट्राॅली में भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। मरने वाले तीनों लोग नेपाल के रहने वाले हैं। सभी प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके स्कार्पियो से लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

मृतकों की पहचान नेपाल के बलवा चौक, कंचनपुर निवासी हरिहर देवी (42) पत्नी जीतू यादव, वकीलनी देवी (42) पत्नी उपेंद्र यादव और परशुराम (45) के रूप में हुई है। हादसे में घायल उपेंद्र यादव, लालू देवी, जीतू यादव, मुकेश समेत सात लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, नेपाल के रहने वाले दस श्रद्धालु स्कार्पियो बुक करके बुधवार को प्रयागराज पहुंचे थे। वहां पर महाकुंभ स्नान करके शुक्रवार रात घर के लिए लौट रहे थे। बांसगांव इलाके में लिंक एक्सप्रेस के पास बोरा लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली में पीछे से स्कार्पियो घुस गई। हादसे में आगे की सीट पर बैठे परशुराम और बीच की सीट पर बैठीं दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही बांसगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।