हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाश को क्यूट गर्ल लिखी टी-शर्ट और स्कर्ट पहनाने के मामले में कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई. बदमाश रोहित उर्फ कालिया को पुलिस ने गुरुवार को दस लाख रुपये की फिरौती मांगी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने शाम को आरोपी को पूरे बाजार में लड़कियों वाली स्कर्ट और क्यू गर्ल लिखी टी-शर्ट पहनाकर घुमाया था. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद था. रेवाड़ी जिले की एक फोटो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक बदमाश को पुलिस स्कर्ट और क्यू गर्ल लिखी टी-शर्ट पहनाकर परेड कराती हुई नजर आ रही है. पकड़े गए आरोपी ने सज्जन नाम के एक शख्स से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. जिसके बाद उसने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
क्यू गर्ल लिखी टी-शर्ट पहनाकर बदमाश को घुमाया
इसके बाद शाम को क्राइम ब्रांच थाने की पुलिस ने आरोपी को लड़कियों के कपड़े पहनाकर बीच बाजार घुमाया. बदमाश को पहनाई गई टी-शर्ट पर क्यू गर्ल लिखा हुआ था. साथ ही उसके हथकड़ी लगी हुई थी. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था. इस पूरी घटना के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. वायरल फोटो और वीडियो आपत्ति जताते हुए एक वकील की तरफ से शनिवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास आदित्य सैनी की अदालत में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार
कोर्ट ने मामले में फोटो-वीडियो देखकर पुलिस के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. इस पूरे प्रकरण के बाद शिकायतकर्ता वकील ने अपनी शिकायत वापस ले ली है. कोर्ट में बदमाश रोहित उर्फ कालिया की पैरवी करने के लिए वकील हेमंत कुमार लूथरा पेश हुए थे.