Friday, April 25, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशजबलपुर में दो सड़क हादसे, 8 श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल; महाकुंभ...

जबलपुर में दो सड़क हादसे, 8 श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल; महाकुंभ से लौटरहे थे

जबलपुर। जबलपुर जिले में सोमवार की सुबह 4 बजे दो हृदयविदारक घटना हो गई| प्रयागराज से लौट रही एक  तूफान गाड़ी खितौला के पास पहरेवा क्षेत्र में रोड डिवाईडर से टकराकर रॉन्ग साईड से जाकर बस से भिड़ गई| इस हादसे में कर्नाटक के 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए| घायलों में एक की हालत गंभीर बताई गई है| इसी प्रकार गैरतगंज रायसेन से प्रयागराज जा रही एक कार देर रात 12.30 बजे रोड किनारे खड़े एक मिनी ट्रक से टकरा गई| इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई| घायलों को मेडीकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया| घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरु कराया| 
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि एक वाहन क्रमांक केए 49 एम 5054 तूफान जीप में सवार हैदराबाद निवासी परिवार व रिश्तेदार प्रयागराज महाकुंभ से लौटे| जब वे खितौला पहरेवा नाका से आगे बढ़ रहे थे इस दौरान चालक को नींद का झोंका आया, जिससे जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद डिवाइडर तोड़ते हुए एक यात्री बस से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई| इस हादसे में वीरुपक्शी गुमती निवासी गोकाक बेलगाम, कर्नाटक, बासविराज कुरती निवासी गोकाक बेलगाम कर्नाटक, बालचंद्रा, राजू, सुनील बालकृष्ण, वीरना की इस हादसे में मौत हो गई, जबकि सदाशिव उपलानी और मुस्ताफ घायल हो गए| घायलों में मुस्ताफ की हालत गंभीर बताई गई है जिसे मेडीकल रिफर कर दिया है|  मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादंगी,  एसडीएम रुपेश सिंघई, तहसीलदार शशांक दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे|

कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे……………….
 कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि शासन के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना निजी अतंर्गत मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी और पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके  निवास कर्नाटक भेजा जाएगा| कलेक्टर, एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली| घटना के बाद बस चालक मौके से भाग निकला.

120 की स्पीड से चला रहा ड्रायवर…………
इस हादसे में घायल सदाशिव उपलानी काफी डरा हुआ है| प्रशासनिक अधिकारी की गई पूछताछ के दौरान उसने बताया कि सभी  लोग कर्नाटक के बेलगाम गांव के निवासी है| शुक्रवार को किराए की टैक्सी लेकर प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए निकले थे| प्रयागराज से स्नान करने के बाद लौट रहे थे| सदाशिव के मुताबिक जीप को 120 किलोमीटर की रफ्तार से चला रहा था| इस दौरान ड्राइवर को अचानक नींद का झोंका आने के कारण हादसा हो गया. सदाशिव सबसे पीछे बैठा हुआ था. तेज धमाका के अलावा उसे कुछ याद नहीं| 

देर रात अंधुआ बायपास में हादसा, 2 की मौत…….
इसी प्रकार संजीवनीनगर अतंर्गत अंधुआ बायपास में गैरतगंज रायसेन से प्रयागराज कुंभ जा रहे यात्रियों की एक कार रोड किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई| इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई| जबकि एक महिला घायल हो गई| रात्रि संभागीय गश्त कर रहे सीएसपी बरगी सुनील नेमा सबसे पहले मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल महिला को मेडीकल पहुंचाया| 
इधर संजीवनीनगर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार क्रमांक एमपी 04 ईडी 9540 में सवार होकर गैरतगंज जिला रायसेन निवासी 28 वर्षीय श्रीमति वर्षा लोधी, गैरतगंज निवासी 51 वर्षीय अश्वनी चौधरी और 22 वर्षीय सौरभ सराठे के साथ प्रयागराज जा रही थी। कार अश्वनी चौधरी चला रहे थे| सौरभ सराठे कार के अगले सीट पर  और वर्षा कार के पीछे वाली सीट पर बैठी थी| देर रात लगभग 12.30 बजे कार अंधुआ बायपास पहुंची|  मुख्य रोड में दाहिने तरफ मध्य डिवाईडर के पास बिना लाईट, बिना संकेत और बिना सुरक्षा के इंतजाम किए एक खड़े मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 15 जी 5338 से उनकी कार टकरा गई| जिससे कार चालक अश्वनी चौधरी एंव सौरभ सराठे बुरी तरह घायल हो गये तथा वर्षा को दाहने पैर की जांघ में चोटे आ गई| तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां अश्वनी चौधरी और सौरभ सराठे की मौत हो गई| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के  लिए भिजवाते हुए आरोपी मिनी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 285, 125(ए), 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| 

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group