Tuesday, March 4, 2025
Homeराज्‍यछत्‍तीसगढछत्तीसगढ़ विधानसभा बजट 2025: देश में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त...

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट 2025: देश में पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ने रचा इतिहास

रायपुर: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने आज अपना दूसरा और राज्य का 25वां बजट पेश किया. इस बजट में नौकरी, शिक्षा समेत महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को सदन में बजट पेश किया. बजट की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार नेक नीयत और पूरी तत्परता से काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार मैंने बजट अपने हाथ से लिखा है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि- कोई वीरता का पर्याय पूछे तो आप गुंडाधुर की तलवार लिख देना. कोई समानता का पर्याय पूछे तो आप गुरु घासीदास महान लिख देना। कोई राम-राम का पर्याय पूछे तो आप छत्तीसगढ़ी में जय जोहार लिख देना. कोई चारों धाम का पर्याय पूछे तो आप मेरे छत्तीसगढ़ का नाम लिख देना। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर से टाइप किए गए बजट की जगह खुद वित्त मंत्री द्वारा लिखा गया बजट सदन में पेश किया गया. यह बजट 100 पन्नों का है, जो पूरी तरह से हस्तलिखित है।

जानिए बजट में किसे क्या मिला

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में बजट पेश किया, जहां होम स्टे नीति के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ग्राम गौरव पथ योजना के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, महतारी सदन के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, शहरी विकास के लिए बजट में 750 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

नर्सिंग कॉलेजों की संख्या आठ से बढ़कर 20 होगी

राज्य में नर्सिंग कॉलेजों की संख्या आठ से बढ़कर 20 होगी, नए नर्सिंग कॉलेजों के लिए 34 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, छह नए फिजियोथेरेपी कॉलेजों के लिए 6 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

दिव्यांगों के लिए विशेष स्कूलों के लिए पांच करोड़

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में दिव्यांगों के लिए विशेष स्कूलों के लिए पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। महिलाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है।

महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपए का प्रावधान

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। खाद सुरक्षा के लिए 5336 करोड़ रुपए का प्रावधान, रायपुर में आईवीएफ के लिए मेकाहारा रायपुर में हाईटेक मशीनें लगाई जाएंगी। मेकाहारा में एआरटी की स्थापना की जाएगी। वहीं एनएचएम के लिए 1850 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

भूमिहीन मजदूरों के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान

बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान है, दलहन और तिलहन को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया गया है। दलहन और तिलहन की खरीद के लिए भी 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान, एकीकृत बागवानी के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान। गन्ना किसानों को बोनस देने के लिए बजट में 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

राज्य में अटल सिंचाई योजना लागू की जाएगी

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में राज्य में अटल सिंचाई योजना लागू की जाएगी, अटल सिंचाई योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। बस्तर में शिक्षा को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। तेंदू पत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से खरीदा जाएगा।

बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिए 50-50 करोड़ रुपए

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिए 50-50 करोड़ रुपए का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्युतीकरण के लिए 2500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है और

बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।

पीएम कुसुम योजना के लिए 362 करोड़ रुपए का प्रावधान

बजट 2025 में पीएम कुसुम योजना के लिए 362 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, पीएम सूर्य गृह योजना के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जाएगा। नए पुलिस थाने के लिए बजट प्रावधान और अचल संपत्ति के हस्तांतरण पर स्टाम्प ड्यूटी के लिए 12 प्रतिशत उपकर को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

पत्रकार सम्मान निधि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की गई

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पत्रकार सम्मान निधि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की गई है। एनएसजी की तर्ज पर राज्य में एसएजी का गठन किया जाएगा, सरकारी कर्मचारियों का डीए 53 फीसदी किया जाएगा। अप्रैल से डीए का लाभ मिलेगा। बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नए थाने बनेंगे, पेंशन फंड के लिए 456 करोड़ रुपए का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का खर्च 1.38 लाख करोड़ होगा, नैनो यूरिया और डीएपी का गठन होगा, डेयरी विकास के लिए 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपए सस्ता होगा, पेट्रोल पर वैट एक रुपए कम किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ का बजट 2025 'GATI' थीम पर बेस्ड
'GATI'- Good Governance-Accelerating Infrastructure-Technology-Industrial Growth
सुशासन-आधारभूत- संरचना-प्रौद्योगिकी-औद्योगिक विकास

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group