भोपाल । दीपावली की रात राजधानी के उपनगर बैरागढ़ में रेडीमेड कपड़े की एक दुकान में अचानक आग लग गई। इस हादसे की वजह से दुकान में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण आतिशबाजी की चिंगारी का कपड़ों पर आकर गिरना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड पर समाजसेवी जसवंत राज राजानी की जेके फैशन के नाम से एक दुकान है। राजानी परिवार पूजा- अर्चना के बाद घर पर ही था। रात्रि करीब 1:00 बजे उन्हें सूचना मिली की दुकान में आग लग गई है। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। दुकान संचालक अमित राजानी के अनुसार दुकान की बिजली की फिटिंग तो पूरी सही है, इसलिए आग लगने का कारण किसी पटाखे की चिंगारी हो सकता है। शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता। देर रात को नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस हादसे की वजह से पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी गई। इसके चलते करीब चार-पांच घंटे तक लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
बैरागढ़ में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: