Saturday, May 10, 2025
Homeमनोरंजनबॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाला सिंगर, कम सैलरी से लेकर 99...

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाला सिंगर, कम सैलरी से लेकर 99 घरों तक का सफर

ग्लैमर की दुनिया में किस्मत चमकाना इतना आसान नहीं है. एक्टर्स से लेकर सिंगर्स तक काफी स्ट्रगल करके किसी मुकाम तक पहुंचते हैं. हालांकि अब उनके पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है. इस लिस्ट में एक नाम सिंगर मीका सिंह का भी है जिन्होंने हाल ही में अपने अचीवमेंट से जुड़ी खास बातों का खुलासा किया है.

बॉलीवुड हस्तियां फिल्मों से पैसा कमाती हैं, लेकिन ज्यादातर सितारे इनवेस्टमेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. मीका सिंह ने भी इनवेस्टमेंट के जरिए अपनी काया पलट ली है. इंटरव्यू में मीका सिंह ने खुलासा किया है कि कभी उनकी सैलरी चंद रुपए था और आज उन्होंने घरों में मोटी रकम इनवेस्ट की हुई है.

पहली सैलरी थी 75 रुपए
मीका सिंह ने कहा- 'मुझे उम्मीद है कि ये 100 के आसपास पहुंच जाएगा. जब मैंने शुरुआत की, तो मेरी सैलरी 75 रुपए थी. मुझे कभी इस बात का अफसोस नहीं हुआ कि मैं कम सैलरी पर काम कर रहा था. मेरे शुरुआती टीनएज में, ये सच में एक बड़ी संख्या थी. मैंने गिटार बजाया, गाने गाए, जागरण में परफॉर्म किया, कीर्तन और कव्वाली गाई, वगैरह. ऐसा कोई भक्ति स्थान नहीं है जहां मैंने परफॉर्म न किया हो. फिर, मैं दलेर (मेहंदी) पाजी से मिला और हां अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ मिल रहा है, तो उसे कबूल करें. ये हमेशा सपने देखने के बारे में नहीं है, ये पूरा करने और कबूल करने के बारे में भी है.'

2012 में खरीदा पहला फ्लैट
मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने पहला घर 2012 में लिया था. वे कहते हैं- 'ये मेरी फेवरेट इमारतों में से एक है. मुझे ये इतना पसंद आया कि मैंने एक ही इमारत में छह फ्लैट ले लिए. लेकिन कानूनी मुद्दों की वजह से मैं यहां नहीं रह सका. इस इमारत में फ्लैट रखने वाले कई मशहूर हस्तियों को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा.'

100 एकड़ के फार्म हाउस के मालिक हैं मीका सिंह
सिंगर आगे कहते हैं- 'कुछ लोग धूप के चश्मे, गहने और यहां तक कि जूतों में भी इनवेस्ट करते हैं. मेरा मानना ​​है कि हमें पैसा कमाना चाहिए और उसे समझदारी से खर्च करना चाहिए. मेरे पास 100 एकड़ का फार्म है जो मेरी बेशकीमती संपत्तियों में से एक है. लेकिन ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि इस फॉर्म की वजह से करीब 150 परिवार अपनी जिंदगी चला रहे हैं. खेती के साथ-साथ कई दूसरे आकर्षक बिजनेस भी हो रहे हैं.'

मीका सिंह की नेटवर्थ 
बता दें कि मीका सिंह के पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है. 99 घर, एक 100 एकड़ का फार्म हाउस के साथ-साथ उनके पास बेहतरीन कार कलेक्शन भी मौजूद है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर की नेटवर्थ 450 करोड़ रुपए है.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group