दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी से विधायक आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लेकर सीएम को चिट्ठी लिखी है. आतिशी ने चिट्ठी में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 आएंगे. महिला दिवस में अब सिर्फ एक दिन बाकी है.
आतिशी ने आगे लिखा है
मुझे उम्मीद है 8 मार्च (महिला दिवस) के दिन दिल्ली की महिलाओं के मोबाइल में 2500 रु उनके खाते में आने का मैसेज आएगा.आतिशी की चिट्ठी में क्या है?
आप नेता आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को दिल्ली की लाखों माताओं-बहनों की ओर से चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा, आपको याद दिलाना चाहती हूं कि 31 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में आयोजित रैली में दिल्ली की माताओं-बहनों से वादा किया था कि बीजेपी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना पास होगी. महिला दिवस पर महिलाओं के खातों में पैसे आने शुरू हो जाएंगे.
आतिशी ने आगे कहा, पीएम मोदी ने सभी महिलाओं को सलाह दी थी कि वे अपने बैंक खाते से अपने मोबाइल नम्बर को जोड़ लें. ताकि जब उनके अकाउंट में पैसे आएंगे तो उनके फोन पर इसकी जानकारी मिल सके. अब महिला दिवस में सिर्फ एक दिन बचा है. पूरी दिल्ली की महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. वे उम्मीद लगाए बैठी हैं कि 8 मार्च से उनके अकाउंट में पहली किश्त आनी शुरू हो जाएगी, जैसा कि बीजेपी ने वादा किया था.