हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी. समय रहते पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहा है. भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ लड़ाकू विमान पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक गिरा है. घटना के बाद आसपास के गांव में अफरा-तफरी मच गई. फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित नीचे उतर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
घटना को लेकर वायुसेना ने जारी किया बयान
घटना को लेकर भारतीय वायुसेना ने बयान जारी किया है. वायुसेना ने कहा है कि एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर ले गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
शिवपुरी में क्रैश हुआ था मिराज
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है. घटना शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव की थी जहां लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था. विमान के जमीन पर गिरने के बाद उसमें आग लग गई थी. हालांकि, समय रहते पायलट पैराशूट के जरिए खुद को निकालने में सफल रहा था. इसके बाद उसने फोन करके हादसे की जानकारी अपने साथियों को दी थी. हादसा वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमान के साथ हुआ जो कि एक ट्रेनर विमान था.
कुछ सालों में क्रैश की कई घटनाएं
एक तरफ वायुसेना खुद को अपग्रेड करने और ताकतवर बनाने में जुटी है, लेकिन दूसरी ओर उसे लगातार इस तरह के हादसों का भी सामना करना पड़ रहा है. वायुसेना अपने कई विमानों को लेटेस्ट तकनीकों से लैस भी कर रहा था. पिछले कुछ सालों में वायुसेना को इस तरह के कई हादसों का सामना करना पड़ा है. अधिकतर हादसों में विमान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए हैं.