इन दिनों पुरानी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का सिलसिला सा चल पड़ा है। बीते वर्ष से ही यह ट्रेंड शुरू हुआ और अब तक धमाकेदार अंदाज में जारी है। मार्च तक ही कई पुरानी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ ने तो अपनी मूल रिलीज से ज्यादा कारोबार री-रिलीज के समय किया है। री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में 'यारियां' का नाम भी जुड़ने जा रहा है।
इस तारीख को होगी रिलीज
फिल्म 'यारियां' साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसमें रकुल प्रीत सिंह और हिमांश कोहली लीड रोल में नजर आए। अब इस महीने फिल्म फिर रिलीज होने जा रही है। टी-सीरीज के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें लिखा है, 'दोस्ती, प्यार और नॉस्टैल्जिया फिर से सिनेमाघरों में लौट रहे हैं। फिल्म 'यारियां' आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 21 मार्च 2025 को री-रिलीज होगी।
नेटिजन्स ने जताई खुशी
साझा किए गए पोस्टर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है और साथ में लिखा है, 'यारों की री-यूनियन'। इस फिल्म की री-रिलीज को लेकर नेटिजन्स का उत्साह देखने लायक है। यूजर्स टी-सीरीज का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और लिख रहे हैं, 'टी-सीरीज शुक्रिया हमारी पसंदीदा फिल्म फिर दिखाने के लिए'। एक यूजर ने लिखा, 'हम स्कूल के दिनों में फिल्म के सारे गाने गाया करते थे। अब इसे फिर से देखने का इंतजार है'।
रोमांटिक ड्रामा फिल्म है 'यारियां'
फिल्म 'यारियां' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी कॉलेज लाइफ के ईर्द-गिर्द घूमती है। इसमें रकुल प्रीत और हिमांश कोहली के अलावा गुलशन ग्रोवर, निकोल फारिया और एवलिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के जरिए दिव्या खोसला ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखे। फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूसर किया।