लखनऊ । प्रदेश शासन ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, वहीं एक आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर पहले हो चुका था, जिसे निरस्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता का ट्रांसफर निरस्त किया गया है। डॉ. पूजा गुप्ता वर्तमान में गाजियाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं। इस आदेश के बाद डॉ. पूजा गुप्ता गाजियाबाद में ही अपने पद पर बनी रहेंगी। वहीं जिन दो आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें आईएएस राम केवल और आईएएस आर. जगत साईं का नाम शामिल है। राम केवल को सचिव राजस्व विभाग के पद पर तैनात किया गया है और आर. जगत साईं को चंदौली का सीडीओ बनाया गया है।
दो आईएएस अधिकारियों का तबादला
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: