रायपुर। राजधानी रायपुर के चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान एक सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की मौत हो गई। दौड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 29 वर्षीय राजेश कोसरिया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, राजेश कोसरिया की मां उसे पुलिस की वर्दी में देखना चाहती थीं, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने उनका सपना अधूरा छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि राजेश का नाम 10 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल था। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इस मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मौत की सही वजह सामने आनी चाहिए। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस ट्रेनिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की मौत, परिवार सदमे में
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: