सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' का लगातार बज बना हुआ है. लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. कुछ दिन पहले आए फिल्म के टीजर और पोस्टर ने लोगों को दीवाना बना दिया है. अब नया गाना बम बम भोले, जिसमें सलमान और रश्मिका दिख रहे हैं, होली का धमाकेदार एंथम बन गया है. इसी बीच रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया पर इस गाने के शूट के कुछ खास बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर करके फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
होली के रंगों में डूबी रश्मिक मंदाना
रश्मिका ने लिखा- 'एक छोटा सा होली सरप्राइज, बस आपके लिए! बम बम भोले…सिकंदर के पहले दिन की शूटिंग और ये हैं मेरे कुछ पसंदीदा मोमेंट्स इस गाने पर काम करते हुए.'तस्वीर में हाल ही में रिलीज हुए गाने 'बम बम भोले' के 'बिहाइंड द सीन' की झलक है, जिसमें रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, चारों तरफ रंगों की धूम मची है. इस पोस्ट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
फैंस एक्साइटेड
'सिकंदर' को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है और फैंस की उत्सुकता और बेसब्री हर दिन बढ़ती जा रही है. सलमान खान ईद 2025 पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं,जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के साथ कई और बड़े सरप्राइज देखने को मिलेंगे.