संभल के खग्गूसराय स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल के बाद सोमवार को होली खेली गईइस दौरान वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. लोगों ने पुलिस अधिकारीयों को भी गुलाल लगाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. बता दें कि कार्तिकेय मंदिर पर 46 साल पहले हुए दंगे के बाद बंद कर कब्ज़ा कर लिया गया था. पिछले साल ही संभल जिला प्रशासन ने इस मंदिर को खुलवाया और पूजा पाठ शुरू की गई.
46 साल बाद मंदिर खुलने पर विश्व हिंदू परिषद ने इस बाद होली को लेकर विशेष प्रबंध किया है. विहिप की तरफ से इस बार घर – घर जाकर भगवा गुलाल बांटे गए. रंगभरी एकादशी के मौके पर लोगों ने मंदिर में जमकर रंग और गुलाल उड़ाए. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही. डरने से भी मंदिर के आस पास निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि यह मंदिर जामा मस्जिद से महज 200 मीटर की दूरी पर है. लिहाजा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
1978 दंगे के बाद से बंद था मंदिर
गौरतलब है कि 1978 के दंगे के बाद इस इलाके से हिंदू आबादी पलायन कर गई थी. तभी से यहां स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर में पूजब पाठ बंद था और लोगों ने इस पर कब्ज़ा कर लिया था. पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद सुर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद संभल जिला प्रशासन ने इस मंदिर को खोज निकाला और उसकी साफ़-सफाई करवाकर पूजा पाठ शुरू करवाया है. बता दें कि 46 साल बाद मंदिर के खुलने पर लोगों में होली को लेकर गजब का उत्साह है और वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औय जिला प्रशासन को धन्यवाद कह रहे हैं.