पंजाब के मोगा में शिवसेना (शिंदे ग्रुप) के नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस वारदात को तीन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया. मृतक का नाम मंगत राय है. उन्हें तत्काल जख्मी हाल में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
मंगत राय से शिव सेना के साथ जुड़े हुए थे. वे पार्टी के जिला प्रधान थे. गुरुवार रात 10 बजे के करीब मोगा के गिल पैलेस के पास तीन बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मंगत एक्टिवा से जा रहे थे. फायरिंग को देखकर मंगत वहीं पर एक्टिवा छोड़कर भागने लगे.
सड़क पर घेरकर बदमाशों ने मारी गोली
बदमाशों ने मंगत राय का पीछा किया और थोड़ी दूर जाकर स्टेडियम रोड पर उनको घेर लिया. फिर उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. इसी बीच, राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंगत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है. ये पता लगाया जा रहा था कि क्या किसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. क्या पहले से मंगत की किसी से कोई दुश्मनी थी. पुलिस कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. हर हाल में अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. घटनास्थल और उसके आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सरेआम हत्याएं हो रही हैं. मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है. घरवालों ने पुलिस से मांग की है कि बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.