दिल्ली: अगर आप म्यूजिक लवर हैं और लाइव म्यूजिक का आनंद लेना पसंद करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दिल्ली में मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा का लाइव परफॉर्मेंस होने वाला है, और सबसे खास बात यह है कि इस कंसर्ट में एंट्री फीस नहीं है. यानी आप फ्री में उनका लाइव परफॉर्मेंस देख सकते हैं. चलिए जानते हैं इस कंसर्ट के बारे में और जानते हैं कैसे आप इसमें शामिल हो सकते हैं.
कब और कहां होगा कंसर्ट?
मिलिंद गाबा का लाइव परफॉर्मेंस दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 26 मार्च को होने वाला है. मिलिंद गाबा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं, जिन्होंने अपने शानदार गानों के जरिए लाखों फैंस का दिल जीता है. उनकी प्रसिद्धि ‘मैं तेरी हो गई’, ‘नाचूंगा ऐसे’ और ‘नजर लग जाएगी’ जैसे गानों के कारण है, जिनमें उन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा है. इसके अलावा, मिलिंद को पियानो बजाने का भी शौक है, और वह अपने गानों में इसका इस्तेमाल करते हैं.
म्यूजिक नाइट का आनंद लें, बिना किसी खर्च के
अगर आप मिलिंद गाबा के फैन हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है. आप उनका लाइव परफॉर्मेंस सुन सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री. इस म्यूजिक कंसर्ट में एंट्री बिलकुल फ्री रखी गई है, जिससे हर कोई इस शो का हिस्सा बन सकता है. तो, अगर आप अपने दोस्तों के साथ म्यूजिक नाइट का मजा लेना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन मौका है.
शो का समय और लोकेशन
मिलिंद गाबा का कंसर्ट शाम 5:00 बजे शुरू होगा. शो की लोकेशन की बात करें तो तालकटोरा स्टेडियम आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है. मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम तक पैदल पहुंचा जा सकता है, जिससे दर्शकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.