भोपाल. होली बाद जहां मध्य प्रदेश के न्यूनतम-अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं अब 24 घंटे के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. नए सिस्टम के सक्रिय होने के चलते राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. भोपाल में सोमवार को दिन के तापमान में गिरावट के बाद रात के समय ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिला है. इसके पीछे की मुख्य वजह नए सिस्टम के सक्रिय होना बताया जा रहा है.
मौसम वैज्ञानिक दिव्या डी सुरेंद्रन ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. इसमें सबसे अधिक बारिश पन्ना जिले में करीब 2 मिलीमीटर दर्ज की गई. अगले 24 से 48 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. बीते दो दिन के दौरान प्रदेश के अधिकतर शहरों के दिन के तापमान में करीब एक से दो डिग्री की गिरावट देखी गई है.
इतने दिनों तक होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, देश के उत्तरी हिस्से में हरियाणा के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसके अतिरिक्त एक ट्रफ लाइन छत्तीसगढ़ की ओर से पास होती नजर आ रही है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ के 18 मार्च से प्रदेश के कई हिस्सों में सक्रिय होने की संभावना है. इसके असर से प्रदेश के अधिकांश संभाग के जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. 21 मार्च तक प्रदेश में इसी प्रकार बारिश का दौर बना रह सकता है.
मंडला रहा सबसे गर्म
वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो रविवार को प्रदेश का मंडला जिला सबसे गर्म रहा. यहां दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं, चित्रकूट (सतना) में तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त तालुना (बड़वानी)/नर्मदापुरम में 37.8 डिग्री, खरगोन में 37.6 डिग्री और खंडवा में 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. अन्य जिलों के दिन के अधिकतम तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया.
बड़े शहरों में भोपाल का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो शनिवार-रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. यहां पारा 18 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन में 18.5 डिग्री, ग्वालियर में 19 डिग्री, इंदौर में 19.4 डिग्री और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में गिरवर (शाजापुर) जिले की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 15.8 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा सीहोर/राजगढ़ में 16.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 17 डिग्री, मरूखेड़ा (नीमच)/सीधी में 17.2 डिग्री और आंवरी (अशोकनगर) में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.