हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के तबादले: लंबे समय से जमे अधिकारियों के तबादला, आदेश जारी

0
39

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार अफसरों के तबादले हो रहे हैं. हाल ही में वित्त विभाग के 16 अफसरों के तबादले और प्रमोशन के बाद अब हाउसिंग बोर्ड के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है. लिस्ट में पांच अपर आयुक्तों के तबादले आदेश जारी किए गए हैं. इससे पहले आज रायपुर में एसआई-एएसआई समेत 121 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।  

image f2878f

इन अफसरों का हुआ तबादला 

छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने प्रशासनिक सुविधा के तहत लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ अफसरों का तबादला किया है. आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के आदेश पर यह तबादला जारी किया गया है. जिन पांच कमिश्नरों का तबादला किया गया है उनमें एचके जोशी, अजीत सिंह पटेल, एमडी पनारिया, एसके भगत, एचके वर्मा के नाम शामिल हैं।