मध्य प्रदेश में वित्त विभाग में बड़े तबादले, 191 सहायक संचालकों के स्थानांतरण

0
130

मध्य प्रदेश में देर रात फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ी है. राज्य शासन ने राज्यपाल के नाम से आदेश जारी करते हुए वित्त विभाग में थोकबंद तबादले किए हैं. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सराकार ने कार्य सुविधा और प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए सहायक संचालक स्तर के अधिकारियों को यहां से वहां किया है. वित्त विभाग में लंबे समय बाद इतनी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है.

1 32 53 34 35 5

6 47 18 29 1

10 11112 113 213 314 215