Friday, April 25, 2025
Homeराज्‍यराजस्‍थानअजमेर में आज 3 घंटे से अधिक रहेगा बिजली कट, ये क्षेत्र...

अजमेर में आज 3 घंटे से अधिक रहेगा बिजली कट, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान मंगलवार को कई क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। D5 सुबह 07:00 बजे से सुबह 10:30 बजे तक गौरी नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, जी-2 प्ले स्कूल, दुर्गा माता मंदिर, झाम्बेश्वर नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

मेंटेनेंस कार्य के लिए शटडाउन प्रस्तावित
RVPNL की ओर से 132 केवी एमडीएस (MDS) सबस्टेशन पर 19 अप्रैल 2025 तक 50 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर के अति आवश्यक एवं जरूरी मेंटेनेंस कार्य के लिए शटडाउन प्रस्तावित है। चूंकि TPADL द्वारा संचालित 33 केवी के GSS वैशाली नगर, पंचशील, रीजनल कॉलेज, कोटड़ा, शास्त्री नगर, सीआरपीएफ, सीवी नगर-1 एवं सीवी नगर – 2 को मुख्य रूप से सप्लाई RVPNL के 132 केवी MDS सब स्टेशन से ही होती है, किंतु 132 केवी MDS सब स्टेशन पर अति आवश्यक मेंटेनेंस के दौरान TPADL को अजमेर शहर में 132 केवी एमडीएस (MDS) सबस्टेशन से प्राप्त होने वाली 50 एमवीए पावर की आपूर्ति इस दौरान बाधित होगी।

ऐसे में 132 केवी सबस्टेशन आरवीपीएनएल ( RVPNL) सेकेंडरी सोर्स से बिजली की आपूर्ति व्यवस्था की जाएगी। परन्तु इस स्थिति में यदि लोड अचानक सीमा से अधिक बढ़ने से, ट्रिपिंग या ब्रेकडाउन हो जाने की स्थिति में आने वाले फॉल्ट के दुरुस्तीरकण करने तक कुछ 11 केवी फीडर की लोड शेडिंग करवानी पड़ सकती है। ऐसी किसी भी आपातकालीन स्थिति में टीपीएडीएल, प्रबंधन आरवीपीएनल (RVPNL) प्रबंधन के साथ मिलकर शहर की बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।

अजमेर में बिजली सम्बन्धी समस्याओं के लिए यहां करें कॉन्टैक्ट

TPADL वॉट्सऐप 7412012222
टोल फ्री 18001806531
चीफ ऑपरेशन – 7412079458
हेड ऑपरेशन-7412079480

अजमेर के इन जोन के लिए ये कॉन्टैक्ट नम्बर

हजारीबाग-7412079451, 7412079480 (डी-1)
केईएम-7412079453, 7412079452 (डी-2)
हाथी भाटा-7412079453 (डी-3)
परबतपुरा-7412079454, 7412079509 (डी-4)
मेयो-7412079456 (मेयो)
वैशाली नगर-7412079460, 7412079479 (डी-5)
शास्त्री नगर-7412079457 (एसएन)

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group