वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार (23 अप्रैल) को लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में मजबूती के साथ खुले। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स खुलते ही 500 से ज्यादा अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी-50 तेजी के साथ 24,300 के पार चला गया। एचसीएल टेक के नेतृत्व में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा जैसी आईटी स्टॉक्स में जोरदार तेजी से बाजार चढ़कर खुला।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 187 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,595 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी50 (Nifty-50) 41 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,167 पर बंद हुआ। एफआईआई (FIIs) ने लगातार पांचवें दिन मंगलवार को ₹1,290.43 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि डीआईआई (DIIs) ने ₹885.63 करोड़ के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।
वैश्विक बाजारों में तेजी
वहीं, एशियाई बाजारों में राहत भरी तेजी देखी गई। इसका कारण वॉल स्ट्रीट से मिले सकारात्मक संकेत थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के चीन के साथ ट्रेड वार को कम करने को लेकर जताई गई संभावना के चलते एशियाई बाजारों में तेजी आई। जापान का निक्केई 1.58 प्रतिशत ऊपर था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.12 प्रतिशत बढ़ा हुआ था।
अमेरिकी शेयर बाजारों में भी मंगलवार को जोरदार तेजी देखी गई। S&P 500 इंडेक्स 2.51 प्रतिशत चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में क्रमशः 2.71 प्रतिशत और 2.66 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
ट्रंप ने कहा है कि उनका फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि वे केंद्रीय बैंक से दरों में कटौती कर ग्रोथ को बढ़ावा देने की मांग कर रहे हैं। इसका अमेरिकी बाजारों में पॉजिटिव संकेत गया।
आज 28 कंपनियों के आएंगे नतीजे
L&T Technology Services, Tata Consumer Products, और Bajaj Housing Finance समेत 28 कंपनियों बुधवार 23 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। ये कंपनियां 31 मार्च, 2025 को समाप्त पूरे वित्तीय वर्ष का प्रदर्शन भी साझा करेंगी।