नए एटीएम नियम लागू: लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर देनी होगी अतिरिक्त फीस

0
36

अगर आप एटीएम से बार-बार पैसे निकालते हैं तो अब आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए दिशानिर्देश 1 मई 2025 से लागू हो गए हैं, जिनके तहत एटीएम ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट, अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगने वाले चार्ज और इंटरचेंज फीस के नियमों में बदलाव किया गया है।

मेट्रो और नॉन-मेट्रो में अलग फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट

RBI के नए नियमों के अनुसार, अब ग्राहकों को हर महीने एक तय संख्या तक एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री मिलेंगे। मेट्रो शहरों में रहने वाले ग्राहकों को महीने में 3 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे, जबकि नॉन-मेट्रो क्षेत्रों में यह सीमा 5 ट्रांजैक्शन की होगी। यह सुविधा फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल, दोनों तरह के ट्रांजैक्शन पर लागू होगी।

अब प्रति अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹23 देने होंगे

अगर कोई ग्राहक तय सीमा से ज्यादा बार एटीएम का इस्तेमाल करता है, तो उसे अब हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर ₹23 का शुल्क देना होगा। पहले यह शुल्क ₹21 था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

HDFC, PNB और IndusInd Bank ने किया ऐलान

HDFC Bank, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और IndusInd Bank ने एटीएम लेनदेन पर लगने वाले चार्ज में बदलाव की जानकारी दी है। ये बदलाव मई 2025 से लागू होंगे।

HDFC Bank ने क्या कहा?

HDFC बैंक के मुताबिक,

  • 1 मई 2025 से फ्री लिमिट के बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 + टैक्स चार्ज लगेगा।
  • गैर-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (जैसे बैलेंस चेक करना) HDFC के एटीएम पर अभी भी फ्री हैं।

PNB का नया नियम

PNB ने अपने ग्राहकों को बताया कि:

  • 9 मई 2025 से अन्य बैंकों के एटीएम पर फ्री लिमिट से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 और
  • गैर-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹11 (GST अलग से) चार्ज लगेगा।

IndusInd Bank का अपडेट

IndusInd बैंक ने कहा:

  • सभी सेविंग्स, सैलरी, NRI और करंट अकाउंट होल्डर्स को
  • 1 मई 2025 से गैर-IndusInd एटीएम पर फ्री लिमिट के बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 देना होगा।

किन बातों का रखें ध्यान?

  • ट्रांजैक्शन लिमिट में बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन भी शामिल हैं।
  • यह नियम सभी बैंकों के ग्राहकों पर लागू होगा।
  • इंटरचेंज फीस और बैंक के बीच के लेनदेन में भी बदलाव किया गया है, जिससे बैंक अपने हिसाब से चार्ज तय कर सकते हैं।