निवेशकों का सुरक्षित ठिकाना बना गोल्ड ईटीएफ! 3 साल का रिकॉर्ड इनफ्लो, होल्डिंग में 10% का अंतर

0
131

Gold ETF in April 2025: गोल्ड में इन्वेस्टमेंट डिमांड लगातार पांचवें महीने अप्रैल में शानदार रहा। गोल्ड ईटीएफ  (gold ETF) के आंकड़े तो यही बयां करते हैं। कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच अप्रैल के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में नेट इनफ्लो तीन साल यानी मार्च 2022 के बाद सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। अमेरिकी डॉलर मे कमजोरी, ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर की आशंका और जबरदस्त इन्वेस्टमेंट डिमांड के बीच पिछले महीने सोने के भाव में यूएस डॉलर और भारतीय रुपये दोनों में 6 फीसदी का इजाफा हुआ।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश 11.2 बिलियन डॉलर बढ़ा। वॉल्यूम /होल्डिंग के लिहाज से इस दौरान निवेश में 115.3 टन की वृद्धि हुई। सोने की कीमतों में तेजी और लगातार पांचवें महीने आए इनफ्लो के दम पर अप्रैल 2025 के अंत तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 379 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी पिछले महीने के अंत तक 3,561 टन पर दर्ज किया गया जो अगस्त 2022 के बाद सबसे ज्यादा है। अगस्त 2022 में टोटल होल्डिंग 3,662.2 टन पर था। हालांकि यह अक्टूबर 2020 के रिकॉर्ड लेवल 3,915 टन से अब भी 10 फीसदी नीचे है।

मार्च की तुलना में एसेट अंडर मैनेजमेंट और टोटल होल्डिंग दोनों में कमश: 10 फीसदी और 3.37 फीसदी की वृद्धि हुई।

मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 8.6 बिलियन डॉलर ( 92 टन) बढ़ा। फरवरी के दौरान 9.4 बिलियन डॉलर (100 टन)  जबकि जनवरी  के दौरान इसमें 3 बिलियन डॉलर (34.5 टन) की तेजी आई, 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में 0.8 बिलियन डॉलर (3.6 टन) का नेट इनफ्लो रहा था। इससे पहले बीते साल नवंबर में लगातार छह महीने  की तेजी के बाद गोल्ड ईटीएफ में 2.1 बिलियन डॉलर यानी 28.6 टन का आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

चीन में निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिखाया जोश

अप्रैल के दौरान गोल्ड ईटीएफ को सबसे तगड़ा सपोर्ट एशिया खासकर चीन से मिला। इस दौरान एशियाई फंडों में  7.3 बिलियन  डॉलर (+69.6 टन) का नेट इनफ्लो देखा गया। ग्लोबल लेवल पर जितना नेट इनफ्लो आया उसका यह यह अकेले 65 फीसदी है। मासिक आधार पर एशियाई फंडों में इससे ज्यादा नेट इनफ्लो कभी नही देखा गया था। मार्च के दौरान इसमें  6.5 बिलियन  डॉलर बिलियन डॉलर (67.4) टन) की बढ़त देखी गई थी। चीन में  निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ में इस दौरान 6.8 बिलियन डॉलर (+64.8 टन)  डाले।  इतना नेट इनफ्लो चीन मे न तो इस कैलेंडर ईयर की पहली तिमाही और न पिछले साल देखा गया था।

इस दौरान नार्थ अमेरिकी  फंडों में  निवेशकों ने नेट 4.5 बिलियन डॉलर (+44.2 टन) डाले। इस रीजन में अमेरिका इनफ्लो के मामले में सबसे आगे रहा। इस दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों ने वहां 4.36 बिलियन डॉलर (+42.4 टन)  डाले। 

पिछले महीने यूरोप में गोल्ड ईटीएफ में 0.8 बिलियन  डॉलर (-0.7 टन) का नेट आउटफ्लो देखा गया। मार्च, फरवरी और जनवरी के दौरान यूरोप में क्रमश: 1 बिलियन  डॉलर (+13.7 टन), 0.2 बिलियन  डॉलर (+2 टन) और 3.4 बिलियन  डॉलर (+39 टन) का नेट इनफ्लो देखा गया था। हालांकि बीते साल ज्यादातर महीने यूरोप में नेट आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

Gold ETF holdings and flows by region (Month ending 30 April, 2025)

By region

RegionAUM
(bn)
Fund Flows
(US$mn)
Holdings
(tonnes)
Demand
(tonnes)
Demand
(% of holdings)
North America194.14,506.51,828.544.22.5%
Europe142.4-806.91,341.7-0.7-0.0%
Asia34.67,313.9320.469.627.8%
Other7.4213.470.12.23.2%
Total378.611,226.93,560.8115.33.3%
Global inflows / Positive Demand 20,744.4 218.26.3%
Global outflows / Negative Demand -9,517.5 -102.9-3.0%

By country

CountryAUM
(bn)
Fund Flows
(US$mn)
Holdings
(tonnes)
Demand
(tonnes)
Demand
(% of holdings)
US186.54,363.01,756.942.42.5%
UK62.7-1,297.6590.8-11.8-2.0%
Switzerland35.4216.7333.87.32.2%
Germany34.4-196.1324.0-0.5-0.2%
China P.R. Mainland21.86,797.0203.064.846.9%
France7.9389.674.43.75.2%
Canada7.6143.571.61.82.6%
India7.3182.565.61.72.6%
Japan5.1355.247.83.47.7%
Australia4.9108.846.51.22.6%
South Africa2.292.821.20.94.4%
Ireland1.30.012.2-0.0-0.0%
Italy0.680.36.10.814.6%
Hong Kong SAR0.4-26.83.6-0.3-7.3%
Turkey0.23.42.30.01.5%
Liechtenstein0.10.10.50.01.1%
Malaysia0.06.00.40.114.9%
Saudi Arabia0.08.40.20.161.1%

(Source: World Gold Council)