Sidharth Kiara Wedding : बॉलीवुड स्टार्स एक के बाद एक शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। इस साल जहां आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से लेकर रिचा चड्ढा और अली फजल समेत कई सितारों ने शादियां की। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम सामने आ रहा है। Sidharth Malhotra और Kiara Advani का।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को एक साथ कई बार वेकेशन पर भी साथ जाते देखा गया है। पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी को लेकर भी लगातार काफी खबरे भी सामने आ रही हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि यह कपल साल के आखिर तक शादी के बंधन में बंध सकता है। बॉलीवुड रिपोर्ट के अनुसार,सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी दिसंबर महीने में शादी करने वाले हैं।
मुंबई में होगा रिसेप्शन
खबरों की माने तो कपल मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन रखेगा।इस पार्टी में करण जौहर शामिल होंगे।इन दिनों दोनों मिलकर अपनी शादी की तैयारियां कर रहे हैं।कहा जा रहा है कि कपल अपनी शादी की तैयारियों को सीक्रेट रखना चाहते हैं। जब कपल अपनी शादी की तैयारियां पूरी कर लेगा,तब ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे।