भोपाल । राजधानी भोपाल की खस्ताहाल सड़कों को लेकर मप्र महिला कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल ने कहा है कि सरकार जीएसटी की राशि से सड़कों को दुरस्त कराए, नहीं तो महिला कांग्र्रेस सड़क के गड्ढों में बैठकर रामधुन गाएगी।
विभा पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि भोपाल की सड़कें क्या वाशिंगटन से अच्छी हंै। जिसका आपने दावा किया था। हालत ये है कि भोपाल की सड़कों की मरम्मत के लिए सरकारी खजाने से 2500 करोड़ रुपए जारी होना चाहिए। इस राशि की पूर्ति जीएसटी से हो सकती है, जितना जीएसटी भोपाल से वसूला जा रहा है, उसकी आधी रकम सड़कों के सुधार और मरम्मत कार्य पर खर्च की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार और नगर निगम, लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का नजारा देखना है तो शहर की सड़कों का मुआयना कर लीजिए। सरकार की उदासीनता और अफसरों की अकर्मण्यता के कारण भोपाल की सड़कों से धूल के गुबार उठ रहे हैं। भोपाल में पिछले डेढ़ दशक से यही स्थिति है। सबसे बुरा हाल उत्तर, मध्य एवं दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की सड़कों समेत अन्य इलाकों का भी है। अब लगातार रखरखाव एवं मरम्मत नहीं होने का खमियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। हालत ये है कि 412 वर्ग किमी के दायरे में आने वाली 4500 किमी लंबी सड़कों पर लोग हिचकोले खाते हुए निकल रहे हैं।
भोपाल की सड़कों पर गड्ढों में बैठकर रामधुन गाएगी महिला कांग्रेस
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: