राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव के गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव के खिलाफ एक्शन हुआ है. RLJP (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी) ने आकाश यादव को पार्टी से निकाल दिया है. मीडिया में पूरा मामला आने के बाद आकाश यादव को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
आकाश यादव RLJP के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. अब पार्टी ने आकाश यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. तेज प्रताप और अनुष्का यादव का मामला सामने आने के बाद आकाश यादव ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ये दो परिवारों की इज्जत का मामला है. अनुष्का मेरी छोटी बहन है. अनुष्का और तेज दोनों बालिग हैं. जो भी किया है, संविधान के दायरे में किया होगा.
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में लालू यादव को पहल करनी चाहिए. लालू यादव दो परिवारों की इज्जत बचाएं. परिवार का मान सम्मान बरकरार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों के निजी जीवन पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
आरजेडी में भी रह चुके हैं आकाश
अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव पहले आरजेडी में थे. तेज प्रताप के कहने पर उन्हें छात्र राजद का अध्यक्ष भी बनाया गया था. जब अनुष्का के भाई को छात्र राजद से हटाया गया तब भी तेज प्रताप ने बड़ा बवाल किया था. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
पूरे मामले पर तेज प्रताप के मामा का आया बयान
इस पूरे मामले पर तेज प्रताप के मामा साधु यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं लालू यादव के परिवार के साथ खड़ा हूं. भले ही 15 साल से मैं पार्टी और परिवार से अलग हूं, लेकिन उनके साथ हूं. साधु यादव ने कहा है कि लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकलकर सही फैसला लिया है. इस परिवार और पार्टी को मैंने सिंचा है.