Kamal Haasan: कन्नड़ भाषा विवाद के बाद से ही कमल हासन चर्चा में हैं. हालांकि, बयान के बाद उनकी जिस फिल्म पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे, वो रिलीज हो चुकी है. कर्नाटक में तो फिल्म को बैन कर दिया गया था. पर बाकी जगहों के थिएटर्स में कमल हासन की एंट्री हो गई है. कर्नाटक में बैन हुई THUG LIFE को लेकर एक्टर हाईकोर्ट पहुंचे थे. पर वहां उन्हें फटकार मिली. जिस फिल्म को कर्नाटक में बैन किया गया है.
दरअसल यह एक तमिल भाषा की गैंगस्टर एक्शन फिल्म है. जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. पिक्चर में कमल हासन के साथ तृषा कृष्णन भी काम कर रही हैं. हालांकि, इस फिल्म के लिए कमल हासन ने कोई फीस नहीं ली है, वो प्रॉफिट शेयरिंग पर काम कर रहे हैं.
फिल्म का बजट कितना है?
कमल हासन की पिछली फिल्म वैसा परफॉर्म नहीं कर पाई थी, जैसी उम्मीद जताई गई थी. यूं तो वो ‘इंडियन 2’ करना ही नहीं चाहते थे, पर पार्ट 3 के चक्कर में इस पर काम करना पड़ गया. इस फिल्म को रिलीज होते ही फैन्स ने नकार दिया था. पर फाइनली उनकी अगली फिल्म रिलीज हो गई है- ठग लाइफ. फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि उनके बयान का असर फिल्म को नुकसान पहुंचाएगा या नहीं.
कमल हासन तो प्रॉफिट शेयरिंग पर डील करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस तृषा कृष्णन ने ली है. वो इस पिक्चर के लिए 12 करोड़ वसूल रही हैं. वहीं पिछली फिल्म के लिए एक्ट्रेस को 4 करोड़ मिले थे. इसके अलावा जोजू जॉर्ज को फिल्म के लिए 1 करोड़ और अभिरामी को 50 लाख मिले हैं.
अक्षय या कमल हासन, कौन जीतेगा बाजी?
कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ रिलीज हो चुकी है. तो वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को आएगी. देखना होगा कि इस क्लैश में किसे फायदा और किसे नुकसान झेलना पड़ता है. हालांकि, 19 स्टार्स वाली फिल्म का पलड़ा भारी है. दरअसल नाडियाडवाला के डबल क्लाइमैक्स वाले आइडिया से लोग इम्प्रेस हैं. लेकिन फिल्म देखकर जनता खुश होती है या नहीं, कमाई इस पर ही निर्भर करेगी.








