ऑपरेशन के लिए आई महिला से दुष्कर्म, अलवर अस्पताल में मानवता हुई शर्मसार

0
110

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां अस्पताल में भर्ती एक महिला के साथ नर्सिंग स्टाफ ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। महिला ने होश में आने के बाद अपने पति को सब कुछ बताया।

उसके पति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मामला एमआईए क्षेत्र स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज का है। यहां एक 32 वर्षीय महिला ट्यूब के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। पुलिस ने बताया कि महिला 2 जून को भर्ती हुई थी।

4 जून को हुआ था ऑपरेशन
पुलिस के अनुसार, 4 जून को महिला का ऑपरेशन हुआ और फिर उसे ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में ले जाया गया। गार्ड उसे कमरे से बाहर ले गया और आरोप है कि इसके बाद नर्सिंग स्टाफ के एक मेंबर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

महिला जब अगले दिन होश में आई, तो उसने अपने पति को इसके बारे में बताया। पति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डीन असीम दास ने बताया कि मामले में प्रशासनिक जांच टीम गठित कर दी गई है।