55 साल पुरानी कपूर वॉच कंपनी में आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। बता दें कि हाल ही में फिल्म स्टार रणवीर कपूर ने कपूर वॉच कंपनी की ओर से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारत के पहले सीमित-संस्करण फ्रेंक मुलर वेरिएंट का अनावरण किया।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को आयकर विभाग की ओर से कंपनी के करीब 20 परिसरों में छापेमारी शुरू की गई है। कपूर वॉच कंपनी आधिकारिक रोलेक्स खुदरा विक्रेताओं के एक विश्वव्यापी नेटवर्क का हिस्सा है जिसे रोलेक्स घड़ियों को बेचने और बनाए रखने की अनुमति है। कपूर वॉच कंपनी ऑडेमर्स पिगुएट, बीवलगारी, कार्टियर, ओमेगा और टैग ह्यूअर ब्रांड की भारतीय रिटेलर भी है। सूत्रों के मुताबिक इस तलाशी में प्रोमोटर्स के सभी शोरूम और परिसर शामिल हैं।