उधारी के पैसे मांगना पड़ा महंगा, रिटायर्ड फौजी का अपहरण कर की गई मारपीट, मामला दर्ज

0
14

जयपुर: मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में उधारी के पैसे मांगने पर सेना के एक रिटायर्ड जवान के अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित पवनपुरी निवासी भंवर सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उसे सात जुलाई को मिलने के बहाने बुलाकर अगवा कर लिया और हथियार दिखाकर धमकाया।

मामले में पुलिस ने भंवर सिंह कोटवाद, भंवर सिंह, मनोज कुमार और सुरेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित भंवर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसने भंवर सिंह कोटवाद को निजी काम के लिए उधार में पैसे दिए थे। जब भी वह पैसे वापस मांगता, आरोपी उसे टालते रहते थे। इसी बीच सात जुलाई को आरोपी पक्ष ने फोन कर उसे मिलने के बहाने बुलाया।

रास्ते में मारपीट भी की

जैसे ही वह तय जगह पहुंचा, आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और अपहरण कर लिया। रास्ते में उसके साथ मारपीट की गई और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। किसी तरह उसने खुद को छुड़ाया और थाने पहुंचा।

पीड़ित ने लगाया ये आरोप

पीड़ित का आरोप है कि उसने इस मामले की जानकारी कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी दी। कई बार गुहार लगाने के बाद पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे पीड़ित और उसके परिवार में भय का माहौल है।

पुलिस ने क्या बताया

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा मिल सके।