सांगानेर और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों को सीवर लाइन से जोड़ने का काम जेडीए शुरू करेगा। अलग-अलग तीन चरणों में काम होंगे। 75 कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली जाएगी और करीब सवा दो लाख की आबादी लाभान्वित होगी। सीवर सिस्टम विकसित करने पर जेडीए की पब्लिक-हैल्थ-इंजीनियरिंग (पीएचई) शाखा 100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी। मानसून के बाद काम शुरू होगा। वार्ड 63, 67, 83, 88 और 91 में कार्य होगा।
सेफ्टी टैंक से मिलेगी मुक्ति
कई वर्षों से इन कॉलोनियों में लोग कच्चे सेप्टिक टैंकों के भरोसे हैं। ज्यादातर लोग घर के बाहर सड़क सीमा में 20 से 30 फीट गहरे गड्ढे खोद लेते हैं। कुछ वर्षों बाद पानी सोखने की इन गड्ढों की क्षमता खत्म हो जाती है और सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। इससे लोगों को भारी परेशानी होती है।