शराब के लालच में हत्या: भरतपुर की घटना ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

0
17

राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के सूती फुलवारा गांव में रविवार को दुकानदार द्वारा उधार सामान और शराब के लिए 1500 रुपये नहीं देने पर 5 बदमाशों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने मथुरा से एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है. जबकि दो मुख्य अपराधी अभी फरार है जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम जगह जगह दबिश दे रही है.  

गौरतलब है कि मृतक फुलवारा गांव निवासी अशोक कुमार गांव में ही किराने की दुकान चलाता था. पड़ोसी गांव पीपला के बदमाश बाइक से दुकान पर आए और शराब पीने के लिए 1500 रुपये की मांग करने लगे.

मगर दुकानदार ने रुपये देने से इंकार कर दिया.  जिसके बाद बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.  पुलिस उस हथियार को बरामद करने की कोशिश कर रही है जिसका उपयोग मर्डर में किए गया था. फरार दो बदमाशों की तलाश की जा रही है. 

क्या कहना है पुलिस का?
भरतपुर के एएसपी ने बताया कि 13 जुलाई को सूचना मिली थी कि चिकसाना थाना इलाके के सूती फुलवारा गांव के चौराहे पर पांच युवकों ने अशोक कुमार के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो, पता लगा की अशोक कुमार को आरबीएम अस्पताल लेकर जाया गया है. वहीं आरोपी पैदल और अपाची बाइक से फरार हो गए हैं.

पुलिस ने तुरंत आसपास खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक नाबालिग आरोपी खेतों में छुपा हुआ मिला. पुलिस ने मौके से पिस्टल के कारतूस का खाली खोल मौके से बरामद कर लिया. बाकी आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए तुरंत पुलिस की टीमों का गठन किया गया.

पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लेते हुए एक अन्य आरोपी तीरथ पाल ठाकुर निवासी गांव चौमा जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है.