बिहार : बिहार वासियों को बहुत जल्द दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने पूरी तैयारी कर ली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के लिए सेमी-हाई-स्पीड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा की है. रेलवे बोर्ड में सूचना और प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि देश में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या अब 7 हो गई है, जिनमें से 5 बिहार से चलेंगी.
उन्होंने आगे कहा कि इनमें से पांच का प्रारंभिक केंद्र बिहार है…हमने बिहार के जोगबनी स्टेशन से तमिलनाडु के इरोड स्टेशन तक एक और ट्रेन चलाने का फैसला किया है…इस ट्रेन के टिकट ऐसे होंगे कि सभी इसे वहन कर सकें. इस ट्रेन को भी वंदे भारत की तरह ही डिजाइन किया गया है और इसमें वही सुविधाएं होंगी.
ध्यान रहे कि रेल मंत्री ने हाल ही में बिहार दौरे पर 5 नई ट्रेनों की घोषणा की थी. इनमें से 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. देश में वर्तमान में 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. नई ट्रेनों में एक रोजना पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है. अभी तक अमृत भारत साप्ताहिक आधार पर चलती है. यह पहली ट्रेन होगी जो रोजना चलेगी. इन तीन ट्रेनों के अलावा, दो एक्सप्रेस ट्रेनें साप्ताहिक दरभंगा-गोमती नगर और मालदा टाउन होकर किऊल से लखनऊ तक चलेंगी. वहीं, एक और अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से अमृतसर तक चलेगी.
इस बीच खबर की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस की व्यवस्था नहीं है. वहीं, रेलवे के वरीय अधिकारी के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस पुश-पुल तकनीक से संचालित होता है. जिसके लिए वाशिंग पिट इलेक्ट्रिफाइड होना चाहिए. रेलवे के अनुसार, वाशिंग पिट पर अप और डाउन दिशा से परिचालन के लिए लाइन भी होना चाहिए, जो मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मेंटेनेंस की व्यवस्था नहीं है.
रेलवे के वरीय अधिकारी कह रहे है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वाशिंग पिट को मोडिफाइड किया गया है, लेकिन इलेक्ट्रिफाइड नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन होने में देरी हो रही है. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी रेलवे की तरफ से जानकारी नहीं शेयर की गई है.