मालदीव को भारत से 4,850 करोड़ का लोन, मोदी-मुइज़्जू की मुलाकात से रिश्तों में आई नई गर्माहट?

0
21

India and Maldives Sign Key Agreements: भारत ने मालदीव को करीब 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता (Line of Credit) देने का फैसला किया है ताकि विकास परियोजनाओं को गति दी जा सके। इसके साथ ही, ₹3,000 करोड़ और 3,340 करोड़ रुपये की मुद्रा विनिमय व्यवस्था (Currency Swap) पर सहमति बनी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू (Mohammed Muizzu) के बीच आज माले में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद भारत और मालदीव ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर (India and Maldives Sign Key Agreements) किए। ये समझौते भारत और मालदीव के रिश्तों को आर्थिक, सुरक्षा, और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में एक नई दिशा देने वाले हैं।
 

व्यापार समझौता (FTA) की शुरुआत

दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) को लेकर बातचीत शुरू करने पर सहमति जताई है, जिससे व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।