रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने आज सुबह रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचकर चैतन्य बघेल से मुलाकात की। पायलट सुबह 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधे जेल के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और वरिष्ठ नेता शिव डहरिया भी मौजूद रहे। पायलट और अन्य नेताओं की यह जेल मुलाकात राज्य के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। मुलाकात का विस्तृत एजेंडा हालांकि अभी सामने नहीं आया है, लेकिन इसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।