सिरोही RTO पर शिकंजा: दो करोड़ पचास लाख से ज्यादा की अवैध कमाई , आय से 201% अधिक संपत्ति: RTO अधिकारी की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा
जयपुर।
राजस्थान एसीबी ने शनिवार सुबह सिरोही जिले के परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। जयपुर से भेजी गई 12 से ज्यादा टीमों ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें अब तक 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की आय के स्रोत से परे संपत्तियों और बैंक लेनदेन का खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चौधरी ने राजकीय सेवा में नियुक्ति के बाद वैध आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है।
15 मकान, दुकान और प्लॉट—तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा
ACB के अनुसार, आरोपी के नाम भीनमाल, माउंट आबू, जालोर और जोधपुर में कुल 15 रिहायशी व व्यवसायिक संपत्तियां हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 3.35 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही, चौधरी और उसके परिजनों के 7 बैंक खातों में करोड़ों रुपये के लेनदेन का भी पता चला है। फिलहाल, चौधरी के एक खाते में 12 लाख रुपये का बैलेंस मिला है।
6 स्थानों पर एक साथ रेड, दस्तावेजों की गहन जांच जारी
छापेमारी सिरोही, जोधपुर और जालोर जिले में स्थित चौधरी के छह ठिकानों पर की जा रही है। टीमों ने सभी स्थानों को सील कर दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की गहन पड़ताल शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जांच के दौरान और भी कई बेनामी संपत्तियों व संदिग्ध लेनदेन का पता चल सकता है।
अब तक की जांच में ये मुख्य बिंदु सामने आए:
आरटीओ इंस्पेक्टर ने 2.50 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो उसकी वैध आय से 201% अधिक है।
15 प्रॉपर्टी (मकान, भूखंड, दुकानें) जिनकी कीमत लगभग 3.35 करोड़ रुपये।
7 बैंक खातों में करोड़ों का लेनदेन, एक खाते में 12 लाख नकद।
इन 6 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी:
ग्राम कुशालपुरा, तहसील भीनमाल, जिला जालोर
आशापूर्णा सिटी, ग्राम पाल, जोधपुर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड योजना, मकान संख्या 12/46 वी, जोधपुर
दुकान, भूखंड संख्या 19, मसूरिया सेक्शन, सेक्टर बी, शास्त्रीनगर, जोधपुर
मकान संख्या 36, अड्डा लकड़ा योजना, माउंट आबू, सिरोही
जिला परिवहन कार्यालय, सिरोही