⁠व्यापार में पाना है तरक़्क़ी या चमकाना है किस्मत, धारण करें कछुए की अंगूठी, जानें पहनने का सही तरीका और शुभ दिन

0
17

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में कई ऐसी चीजों का जिक्र मिलता है, जो हमारे जीवन पर गहरा असर होता हैं. इन्हीं में से एक है कछुए की अंगूठी हैं. इसे पहनने से ना सिर्फ व्यापार में तरक्की होती है. बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है. कहा जाता है कि कछुआ बहुत ही शांत और मजबूत जीव होता है, जो लंबे समय तक टिके रहने की क्षमता रखता है. इसी वजह से इसका प्रतीकात्मक रूप अंगूठी के तौर पर पहनना शुभ माना जाता है, लेकिन इसे पहनने के भी कुछ नियम और सही तरीका होता है, अगर सही तरीके से इसे पहना किया जाए तो यह जीवन में पॉजिटिव एनर्जी ला सकता है और कई मुश्किलों से बचा सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं

कछुए की अंगूठी का मतलब और महत्व
कछुआ वास्तु में स्थिरता, धैर्य और सफलता का प्रतीक माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जो लोग कछुए की अंगूठी पहनते हैं, उनके जीवन में धीरे-धीरे तरक्की होती है. यह अंगूठी खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती है जो अपने करियर या व्यापार में लगातार संघर्ष कर रहे हैं. यह अंगूठी ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है और नकारात्मक सोच से बचाने में मदद करती है. इसके अलावा मानसिक तनाव, चिंता और अस्थिरता से जूझ रहे लोगों को भी इससे राहत मिल सकती है

किस धातु की कछुए वाली अंगूठी पहनें?
बाजार में चांदी, पीतल और पंचधातु से बनी कछुए की अंगूठियां मिलती हैं. वास्तु के अनुसार चांदी या पंचधातु की अंगूठी सबसे ज्यादा असरदार मानी जाती है, अगर इसे सही दिन और समय पर पहना जाए, तो इसका असर और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
कब और कैसे पहननी चाहिए?
1. इस अंगूठी को शुक्रवार या शनिवार के दिन पहनना अच्छा माना जाता है.
2. पहनने से पहले इसे गंगाजल या कच्चे दूध में कुछ देर रखकर शुद्ध कर लें.
3. अंगूठी को दाहिने हाथ की मध्यम (मिडिल) उंगली में पहना जाता है.
4. पहनते समय “ॐ कुरुमा नमः” मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है.

किन लोगों को पहनने से बचना चाहिए?
हर किसी को यह अंगूठी नहीं पहननी चाहिए. जिनकी कुंडली में शनि या राहु की स्थिति पहले से खराब हो, उन्हें इसे पहनने से पहले किसी ज्योतिषी से सलाह जरूर लेनी चाहिए. साथ ही गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चे इसे न पहनें, ऐसा कहा जाता है.

क्या फायदे मिल सकते हैं?
1. कारोबार में धीरे-धीरे बढ़त
2. आत्मविश्वास में सुधार
3. पारिवारिक रिश्तों में संतुलन
4. मानसिक तनाव में राहत
5. पैसों की बचत और निवेश में फायदा

ध्यान रखें ये बातें
1. अंगूठी पहनकर किसी भी गलत काम में शामिल न हों
2. इसे कभी भी गिरने न दें या पैर से न लगाएं
3. सोते समय इसे उतार कर साफ जगह पर रखें