अब भारत डोजियर नहीं, डोज देगा, अनुराग बोले, यह नया भारत, विपक्ष को जमकर लताड़ा

0
20

नई दिल्ली, लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में सरकार की ओर से हिस्सा लेते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है। अनुराग ठाकुर ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, अब तक जितने भी विपक्षी सांसदों ने यहां बात की है, उनमें से एक भी सांसद ने खड़े होकर यह नहीं कहा कि इस आतंकी हमले में लोगों से उनका धर्म पूछा गया, कलमा पढऩे को कहा गया, उनकी पैंट उतारी गई और फिर उन्हें मार दिया गया। मुझे बताइए कि विपक्षी सांसदों को ऐसा कहने में क्या दर्द था? जब रक्षा मंत्री भारतीय सेना की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे, तब कोई तालियां नहीं बज रही थीं, कोई मेज नहीं थपथपा रहा था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद मोदी जी के नेतृत्व में 140 करोड़ देशवासी एकजुट रहे। इन आतंकियों ने हमारी सरकार, हमारी सेना को चुनौती देने का काम किया।

पीएम मोदी ने कहा था कि साजिशकर्ताओं को भारत उनकी कल्पना से भी परे सजा देगा। सात मई को हमने इन दुश्मनों को जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों पर अचूक और निर्णायक प्रहार किया। ये भारत का आतंकवाद के खिलाफ शंखनाद था। अब भारत डोजियर नहीं, डोज देगा। ये नया भारत है और आतंकवाद पर यह न्यू नॉर्मल है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को एलओपी नहीं एलओबी होना चाहिए। एलओबी का मतलब लीडर ऑफ ओपोसिंग भारत। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दो बार तो एलओपी भी नहीं बन पाए। एक बार उन्हें मौका मिला तो वह एलओपी नहीं एलओबी बन गए, यानी लीडर ऑफ ओपोसिंग भारत। राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सबूत मांग रहे थे, ऐसे लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं।