शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल, ये निभाएंगे राजा और सोमन का किरदार

0
19

इंदौर: देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया अपडेट सामने आया है. इस हत्याकांड पर फिल्म बनने जा रही है. इस बात की पुष्टि राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने की है. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मर्डर मिस्ट्री पर एक फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का नाम भी तय हो गया है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. फिल्म डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने फिल्म रजिस्टर भी करा ली है और उन्होंने मंगलवार को राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की. इस चर्चित हत्याकांड की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.

इंदौर और शिलांग में होगी शूटिंग

फिल्म डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "फिल्म में राजा रघुवंशी की सोनम से शादी, हनीमून के दौरान हुई हत्या और इसके पीछे के तमाम पहलुओं को दर्शाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग इंदौर और शिलांग में होगी. फिल्म का 80 फीसदी हिस्सा इंदौर में फिल्माया जाएगा, जहां राजा का जन्म हुआ, पढ़ाई हुई और फिर शादी हुई. बाकी 20 फीसदी सीन शिलांग में फिल्माया जाएगा, जहां राजा की हत्या हुई. फिल्म का नाम 'हनीमून इन शिलांग' रखा गया है."

बड़े पर्दे के साथ ओटीटी पर भी होगी रिलीज

फिल्म में राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी का किरदार निभाने वाले कलाकारों का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है. डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने बताया कि "दोनों के किरदार के लिए किसी बड़े घराने के यंग और टैलेंटेड एक्टर को साइन किया जाएगा." एसपी निम्बावत ने बताया कि "इस फिल्म को बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी रिलीज की तैयारी है. इसके लिए एक चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात हो गई है. फिल्म को रजिस्टर करा लिया गया है." बजट को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, बड़े बजट की फिल्म होगी.

'सबके सामने सच लाने के लिए बन रही फिल्म'

एसपी निम्बावत ने बताया कि "इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य समाज में ऐसी घटनाओं के बारे में लोगों को अवेयर करना है. ये बताना है कि शादी-विवाह से पहले सारे पहलुओं को अच्छे से समझ लेना चाहिए." बता दें कि एसपी निम्बावत कबड्डी और एसपी चौधरी ताराचंद जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. राजा रघुवंशी के परिवार का कहना है कि राजा की हत्या का सच सभी को पता चलना चाहिए. इसलिए फिल्म बनाने का विचार पूरा हुआ है. जिसमें हनीमून मर्डर मिस्ट्री के सच को पर्दे पर लाया जाएगा.

राजा के परिवार का कहना है कि राजा की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे बड़ी चालाकी से अंजाम दिया गया था. इसलिए यह सच सबको पता चलना चाहिए. हाल ही में यह भी खबरें आई थीं कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान इस हत्याकांड पर फिल्म बनाने वाले हैं, लेकिन राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने इस खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि आमिर खान इस मामले पर कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं कर रहे हैं.

 

 

राजा रघुवंशी हत्याकांड केस की क्या है स्थिति?

बता दें कि 11 मई को शादी के बाद राजा और सोनम 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गए थे. जहां 23 मई से दोनों गायब हो गए थे. तलाश शुरू हुई तो 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला. पोस्टमॉर्टम व सबूतों के आधार पर शिलांग पुलिस ने राजा की हत्या की पुष्टि की थी.

इसके बाद 10 जून को सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली थी. कानूनी कार्रवाई की बात करें तो राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलांग पुलिस अभी जांच कर रही है. 3 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, उनके प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य तीन लोग जेल में बंद हैं.