दरभंगा : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री तथा स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी ने विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये योजनाएं क्षेत्र में सड़क निर्माण, सामुदायिक भवनों के जीर्णोद्धार और सुरक्षा दीवारों के निर्माण से संबंधित हैं। विधायक महेश्वर हजारी ने वीर सिंहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में पक्की सड़क से ब्रह्म स्थान तक जाने वाली सड़क के वॉटरवेज बांध तक पीसीसी कार्य का उद्घाटन किया। इसके अलावा, गोपालपुर पंचायत के झुहरी ग्राम वार्ड 13 में कुर्मी टाल होते हुए वाला जी नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज के गेट तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया गया।
झुहरी ग्राम में वार्ड 13 स्थित सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य की भी शुरुआत की गई। वहीं, हजपुरवा पंचायत के मदनपुर ग्राम वार्ड 3 में नवल सिंह पोखर की ओर जाने वाली सड़क पर सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य आरंभ हुआ। हजपुरवा पंचायत के बख्तियारपुर ग्राम में भी दो प्रमुख सड़क योजनाओं की शुरुआत की गई — एक श्री तपेश्वर राय के घर से उपेंद्र ठाकुर के घर तक और दूसरी उपेंद्र ठाकुर के घर से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य।
माली नगर पंचायत के बरगामा ग्राम में भी दो योजनाओं का उद्घाटन किया गया — वार्ड 9 में मौजा ठाकुर के बथान से अवधेश ठाकुर के घर तक और वार्ड 5 में अवधेश ठाकुर के घर से तातारी ठाकुर के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य। इसके अतिरिक्त, गौरायी पंचायत के गौरी ग्राम वार्ड 3 में शिव मंदिर से रामजानकी मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की भी शुरुआत की गई। मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि यह सभी योजनाएं ग्रामीण विकास, क्षेत्रीय संपर्क, धार्मिक स्थलों की सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में और भी विकासात्मक कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा।