‘सत्ता का संग्राम 2025’ में मखदुमपुर की अधूरी विकास मांगें: दो दशक बाद भी इंतजार जारी

0
14

मगध-गया : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम ‘सत्ता के संग्राम 2025’ के तहत जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र की जमीनी समस्याएं चर्चा के केंद्र में रहीं। खासकर बनावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग की मांग को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। कार्यक्रम में राजद विधायक सतीश दास, जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, जदयू प्रदेश नेता निरंजन केशव, राजद जिला प्रवक्ता डॉ. शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव, लोजपा (आर) की नेत्री व जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, और हम सेकुलर के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने भाग लिया।

बहस के दौरान स्थानीय मुद्दों जैसे किसानों के खेतों की सिंचाई (पटवन), शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, और सड़क एवं संपर्क मार्गों की बदहाली को प्रमुखता से उठाया गया। बनावर पहाड़ पर स्थित सिद्धनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए बेहतर सड़क नहीं होने को लेकर कई नेताओं ने नाराजगी जताई और इसे धार्मिक आस्था से जुड़ा अहम विषय बताया। राजद विधायक सतीश दास ने कहा, “मेरे स्तर से हर संभव प्रयास किया गया है। जो समस्याएं अब तक हल नहीं हुईं, उसके लिए राज्य में पिछले 20 वर्षों से सत्ता में रही सरकार जिम्मेदार है।” उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिर मौका मिला, तो अधूरे कामों को प्राथमिकता दी जाएगी।